Site icon Asian News Service

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर त्योहारों में बाधा डालने का आरोप लगाया

Spread the love

लखनऊ: 31 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर लोगों को त्योहार खुलकर मनाने से रोकने के लिए बाधाएं खड़ी करने का आरोप लगाया।यादव ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा देश को संविधान के अनुरूप नहीं चला रही है।ईद के मौके पर यहां ऐशबाग ईदगाह पहुंचे सपा प्रमुख यादव ने पत्रकारों से बातचीत में पुलिस पर ऐशबाग ईदगाह के अंदर जाने से रोकने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा “ईद के मौके पर इतनी बैरिकेडिंग क्यों की गयी है? पुलिस ने मुझे रोका और जब मैंने उनसे पूछा कि वे मुझे क्यों रोक रहे हैं तो उनके पास कोई जवाब नहीं था।”

यादव ने कहा “क्या मुझे इसे तानाशाही कहना चाहिए या इसे ‘आपातकाल’ कहना चाहिए। मैंने कभी ऐसी बैरिकेडिंग नहीं देखी जो लोगों को उनके त्यौहार मनाने से रोकने के लिए की गयी हो…।”

उन्होंने आरोप लगाया कि “भाजपा इस देश को संविधान के जरिये नहीं चला रही है।’

यादव ने कहा कि यह क्या दूसरे धर्म के त्योहार में शामिल होने से रोकने का दबाव बनाने की कोशिश नहीं है?

उन्होंने कहा “ईद मनाई जा रही है और नवरात्र के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं। इस भारत की यही खूबसूरती है कि हम सब मिलकर एक साथ त्योहार मनाते हैं।’

ईद की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि “आज पूरे प्रदेश और देश को मुबारकबाद देना चाहता हूं।’

सपा प्रमुख ने कहा कि ईद पर सिवइयां भी खाने को मिलती हैं, और यह जो मिठास है यह पूरे साल याद रहती है।

उन्होंने कहा “हमारा देश बहुत बड़ा देश है, यहां पर सदियों से हम मिलकर रहते आए हैं। यहां इतनी जाति धर्म के लोग मिलकर रहते हैं, त्यौहार मनाते हैं, एक दूसरे की खुशियां बांटते हैं, वहीं दु:ख तकलीफ में भी शामिल होते हैं।’

Exit mobile version