आजमगढ़, 11 मई (ए)। बुधवार को यूपी के आजमगढ़ पहुंचे पूर्व सांसद व सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की आशंका के बीच यूपी सरकार पर कई आरोप लगाए। अखिलेश यादव ने कहा, मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है, बहुत ज़ल्द ही आज़म ख़ान जेल से बाहर आएंगे। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, सरकार की लगातार कोशिश रही है कि उनपर इतना दबाव हो कि वे जेल से बाहर ही नहीं निकल पाए। हमें उम्मीद है कि उनके साथ न्याय होगा। अखिलेश ने यूपी सरकार के बुलडोजर कार्रवाई पर भी कई सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, सबसे ज़्यादा अगर गैर क़ानूनी घर किसी के बने हैं तो वह भाजपा के बने हैं। क्या भाजपा अपने घरों पर बुलडोज़र चलाएगी? थाने में एक बेटी के साथ दुष्कर्म हो गया है क्या थाने में बुलडोज़र चलेगा? बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में आजम खान की जमानत को लेकर सुनवाई हुई। दो साल से बंद आजम खान को जमानत न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने यूपी सरकार को एक सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। मंगलवार को इस मामले फिर से सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
