Site icon Asian News Service

खतरे की घंटी: यहां एक साल का बच्चा हुआ कोरोना संक्रमित,अस्पताल में भर्ती

Spread the love

गाजियाबाद,12 जुलाई (ए)। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 1 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित हुआ है। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। गाजियाबाद के सीएमओ एनके गुप्ता ने बताया कि ये जिले का पहला मामला है, जब 1 साल का मासूम कोरोना संक्रमित मिला है। बच्चे को गाजियाबाद के संतोष मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बच्चे के साथ मां भी मौजूद डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि बच्चे का कोरोना टेस्ट कराया गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बच्चे को हॉस्पिटल में बने पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। पीकू वार्ड में बच्चे की मां भी उसके साथ मौजूद है। डॉक्टर्स की टीम बच्चे का पूरा ख्याल रख रही है। डॉ एनके गुप्ता ने कहा, अभी कोरोना का असर खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में सभी पेरेंट्स को अलर्ट रहने की जरूरत है। साथ ही वे कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। गाजियाबाद में अभी 30 एक्टिव केस उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अब तक कोरोना के 55577 केस सामने आए हैं। यहां अभी 30 एक्टिव केस हैं जबकि 55086 लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना से अब तक 461 लोगों की जान गई है।

Exit mobile version