लखनऊ, नौ जनवरी (ए) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आदेश दिया कि 22 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थानों में सार्वजिनक अवकाश घोषित किया जाए। इस दिन प्रदेश में शराब की बिक्री पर भी रोक रहेगी।मुख्यमंत्री ने कहा है कि 22 जनवरी को प्रदेश में मदिरा आदि की दुकानें बंद रखी जाएं।
