Site icon Asian News Service

वकीलों पर लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं की हड़ताल

Spread the love

प्रयागराज: तीन नवंबर (ए) इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने गाजियाबाद के एक न्यायालय के अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किए जाने के खिलाफ सोमवार (चार नवंबर) को हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

बार एसोसिएशन ने रविवार शाम बुलाई गई एक आपात बैठक में 29 अक्टूबर को हुई घटना के संबंध में गाजियाबाद के जिला न्यायाधीश और संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने और घायल वकीलों को मुआवजा देने की मांग की।बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने की, जिसमें तय किया गया कि बार एसोसिएशन की तरफ से गाजियाबाद के जिला न्यायाधीश अनिल कुमार के खिलाफ मामले के संबंध एक आपराधिक अवमानना याचिका दायर की जाएगी।

बैठक में एसोसिएशन ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

प्रदेश के अधिवक्ताओं के शीर्ष निकाय राज्य विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल) पहले ही पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं से चार नवंबर को विरोध दर्ज कराने का अनुरोध कर चुका है।

Exit mobile version