ऑस्ट्रेलिया में पांच महिलाओं से बलात्कार के अपराध में एक भारतीय व्यक्ति को 40 साल जेल की सजा

राष्ट्रीय
Spread the love

सिडनी: आठ मार्च (ए) ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के एक नेता को कोरिया की पांच महिलाओं से बलात्कार करने के अपराध में 40 साल जेल की सजा सुनाई गई है और इसमें 30 वर्ष की अवधि के दौरान उसे कोई पैरोल नहीं मिलेगी। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई।

ऑस्ट्रेलिया की ‘डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ ने शुक्रवार को 43 वर्षीय बालेश धनखड़ को सजा सुनाई।ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस’ ने बताया कि धनखड़ ने महिलाओं को लुभाने के लिए सिडनी स्थित घर पर नौकरी का फर्जी विज्ञापन जारी किया था। जब वे वहां पहुंचीं तो पूर्व आईटी सलाहकार ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और उनसे बलात्कार किया।खबर में बताया गया कि आरोपी ने अपने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया था।

सभी महिलाओं की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच है और इस अपराध के दौरान वे बेहोश थीं या उनकी हालत काफी खराब थी।