बदायूं , सात जनवरी (ए) । यूपी के बदायूं जिले में गौशाला के अभाव में आवारा गोवंश से फसलों को हो रहे नुकसान से बचने के लिए करीब आधा दर्जन गांवों के किसानों ने छुट़टा पशुओं को सरकारी स्कूलों में बंद कर उनकी रखवाली शुरू कर दी है।.
बदायूं जिले के दहगवां ब्लाक (खंड विकास) के गांव रसूलपुर कलां, करिया बैन व असलौर, उझानी ब्लाक के गांव अचौरा, हजरतपुर क्षेत्र के गांव कुंडरा मजरा एवं उसावां ब्लाक के ग्राम अभिगांव में शनिवार को एकत्रित हुए किसानों ने हाथो में डंडे लेकर सैंकड़ों की संख्या में आवारा गोवंशों को हांकते हुए सरकारी स्कूलों में बंद कर दिया। उन्होंने अलग-अलग गांवों की घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।.