Site icon Asian News Service

शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती व उसकी माँ को काट डाला

Spread the love

रूद्रपुर, एक सितंबर (ए) उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर शहर में शादी टूटने से नाराज एक युवक ने बृहस्पतिवार को दिन-दहाड़े घर में घुसकर धारदार हथियार से वार करके युवती और उसकी मां की कथित रूप से हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी सलमान सिद्दीकी ने पुलिस के समक्ष आत्समर्पण कर दिया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना काशीपुर के मोहल्ला अल्लिखाँ में हुई जहां सिद्दीकी का शीबा (22) से प्रेम संबंध चल रहा था। बाद में घर वालों ने उनका रिश्ता तय कर दिया। लेकिन अचानक लड़की की मां ननिया (47) ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया और शीबा की शादी दूसरी जगह करने की बात की। इसी बात को लेकर नाराज सिद्दीकी ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।

शीबा के पिता और भाई सऊदी अरब में नौकरी करते हैं।

पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ के बाद तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version