जयपुर: 28 फरवरी (ए) राजस्थान पुलिस ने ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण मामले में शामिल एक और आरोपी को शुक्रवार को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बिजयनगर कस्बे में कैफे चलाने वाले आरोपी सांवर लाल को पुलिस टीम कर्नाटक से ले कर आ रही है।पुलिस ने बताया कि यौन शोषण करने एवं धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने वाले आरोपी, नाबालिग लड़कियों को स्कूल से लौटते समय रास्ते में रोक लेते थे और सांवर लाल के केबिन कैफे में ले जाते थे।उन्होंने बताया कि कैफे वाला उनसे 200 रुपये प्रति घंटे चार्ज करता था।
पुलिस उपाधीक्षक (मसूदा) सज्जन सिंह ने बताया, “आरोपी सांवर लाल को पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार देर रात कर्नाटक में गिरफ्तार कर लिया और उसे ब्यावर लाया जा रहा है। आरोपी बिजयनगर में कैफे चलाता था।”
इस बीच, आरोपी को मौत की सजा देने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने आज किशनगढ़ शहर बंद रखा। अजमेर में आज विरोध प्रदर्शन कर रैली भी निकाली गयी। संगठनों ने शनिवार को अजमेर में बाजार बंद का आह्वान किया है।
मामले में आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग करते हुए मुस्लिम एकता मंच ने शुक्रवार को अजमेर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस सनसनीखेज अपराध के लिए अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।
मामले का खुलासा करीब 10 दिन पहले तब हुआ जब एक नाबालिग के पिता के पर्स से 2,000 रुपये गायब हो गए और पीडित लडकी के पास से एक चीनी मोबाइल फोन बरामद हुआ।
पांच पीड़ित नाबालिग लड़कियों के परिजनों की ओर से मिली शिकायतों के आधार पर 16 फरवरी को बिजयनगर थाने में 10 लोगों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गईं।
घटना के बाद नगर पालिका द्वारा कुछ आरोपियों और स्थानीय जामा मस्जिद में अनियमितताओं का पता चलने के बाद अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया ।