लखनऊ, 28 जनवरी ए। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को बीजेपी की सातवीं सूची जारी हो गई है। इसमें 91 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। सूची में योगी सरकार के लगभग सभी मंत्रियों को टिकट को मिला है। इसमें नंदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सतीश द्विवदी, उपेंद्र, जयप्रताप सिंह,गिरीश यादव सहित और नाम भी शामिल हैं। वहीं सीएम के मीडिया सलाहकार शलभमणि को देवरिया से टिकट मिला है।—‘जारी –‘ बिसवां निर्मल वर्मा
तिलोई मयंकेश्वर सिंह
सलोन अशोक कोरी
सरेनी धीरेंद्र बहादुर सिंह
जगदीशपुर सुरेश कुमार पासी
कादीपुर राजेश गौतम
भोगनीपुर राकेश सचान
तिंदवारी रमाकेश निषाद
रामपुर खास नागेश प्रताप सिंह ‘छोटे सरकार’
बाबागंज केशव पासी
कुंडा सिंधुजा मिश्रा
पट्टी राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती’
मंझनपुर लाल बहादुर
फाफामऊ गुरुप्रसाद मौर्य
फूलपुर प्रवीण कुमार पटेल
मेजा नीलम करवरिया
इलाहाबाद पश्चिम सिद्धार्थ नाथ सिंह
इलाहाबाद दक्षिण नंद कुमार गुप्ता ‘नंदी’
कोरांव आरती कोल
कुरसी साकेंद्र प्रताप वर्मा
राम नगर शरद कुमार अवस्थी
बाराबंकी अरविंद मौर्य
जैदपुर अमरीश रावत
दरियाबाद सतीश चंद्र शर्मा
रुदौली राम चंद्र यादव
हैदरगढ़ दिनेश रावत
मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ
बीकापुर अमित सिंह चौहान
