Site icon Asian News Service

10 हजार रुपये की रिश्वत लेते एएसआई रंगे हाथों गिरफ्तार

Spread the love

जयपुर: 25 दिसंबर (ए) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को सवाई माधोपुर के रवांजना डूंगर चौकी के प्रभारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) को परिवादी से दस हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी के बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को थाने में खाली करवाकर एमवी अधिनियम में चालान करके छोड़ने तथा कार्रवाई नहीं करने की एवज में आरोपी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) भरतलाल 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करके परेशान कर रहा था।उन्होंने एक बयान में बताया कि आरोपी ने परिवादी से मौके पर ही 30 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी एएसआई भरतलाल को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

आरोपी एएसआई ने शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत प्राप्त कर लिए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

Exit mobile version