Site icon Asian News Service

एएसआई मौत मामला: आरोपी ने की फरार होने की कोशिश, जवाबी कार्रवाई में घायल

Spread the love

मुंगेर: 15 मार्च (ए) बिहार के मुंगेर जिले में लोगों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) संतोष कुमार सिंह की मौत मामले में पकड़े गए एक आरोपी ने शनिवार को एक पुलिसकर्मी की राइफल छीन कर फरार होने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुंगेर पुलिस अधीक्षक (एसपी) सैयद ईमान मसूद ने पत्रकारों से बातचीत में बताया, “पुलिस टीम छापेमारी के लिए निकली थी तभी बाकरपुर बगीचे के पास पुलिस जीप सड़क से गुजर रहे बकरी के बच्चे को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिससे वाहन पर सवार पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।उन्होंने बताया कि इस दौरान अपराधी गुड्डू यादव ने एक सिपाही की राइफल छीनकर पुलिसकर्मी पर तान दी और फरार होने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक गोली आरोपी के पांव में लगी।”उन्होंने कहा कि एएसआई संतोष सिंह की हत्या मामले में आरोपी गुड्डू यादव यादव और उसके दो भाइयों सहित कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

इस हादसे में थानाध्यक्ष सहित चोटिल चार पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार के मुंगेर जिले में लोगों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान संतोष कुमार सिंह के तौर पर की गई है और वह मुंगेर के मुफस्सिल थाने में पदस्थ थे।

मुफस्सिल थाने के प्रभारी चंदन कुमार ने शनिवार को को बताया, “यह घटना उस समय हुई जब उक्त एएसआई अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे दो समूहों के बीच हाथापाई के मामले की जांच करने के लिए नंदलालपुर गांव गए थे। जांच के दौरान हाथापाई में शामिल लोगों ने एएसआई के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे एएसआई को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।”

Exit mobile version