नई दिल्ली,21अप्रैल (ए)। अतीक और अशरफ हत्या मामले में बड़ी आतंकी धमकी मिली है. अल-कायदा ने अतीक की हत्याकांड का बदला लेने की धमकी दी है. आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने सात पन्नों की मैग्जीन जारी कर कहा कि इस हत्याकांड का बदला लेंगे. बता दें, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी. पुलिस की सुरक्षा के बीच इस सनसनीखेज हत्याकांड को शूटर अरुण मौर्या, सनी और लवलेश तिवारी ने अंजाम दिया था.
तीनों पत्रकार बनकर पहुंचे, इसके बाद जैसे ही अतीक और अशरफ ने मीडिया से बात करनी शुरू की, तीनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान हुई करीब 18 राउंड फायरिंग में 8 गोलियां अतीक को लगीं. इस हत्याकांड की जांच चल रही है. शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद पटना में अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी हुई थी. देश में अतीक अहमद की हत्या के बाद से इस घटना सियासी रंग ले लिया है. कोई इसे साजिश बता रहा है तो कोई इस हत्याकांड को हिंदू-मुसलमान वाला एंगल दे रहा है. ऐसे में अल कायदा की धमकी ने आग में घी डालने का काम किया है.
ईद से पहले प्रयागराज समेत यूपी के कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. जिसकी झलक जुमे की नमाज के दौरान भी दिखाई दी. उधर, पुलिस कोशिश कर रही है कि अतीक और उसके गैंग से जुड़े लोगों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. ताकि कोई भी सुरक्षा-व्यवस्था को बिगाड़ ना पाए. हालांकि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस टीमों के लिए एक और मुश्किल सामने आई है. अतीक के गुर्गों के लगभग 800 नंबर अचानक बंद हो गए हैं. सभी 800 नंबर सर्विलांस पर लगे हुए थे. बंद हुए नंबरों का डिटेल खंगाला जा रहा उनकी कॉल डिटेल ली जा रही है.
इस बीच पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद की मोबाइल चैट से बड़ा खुलासा हुआ है. असद और उसके वकील की मोबाइल चैट सामने आई है. वकील खान सौलत हनीफ ने हत्याकांड से 5 दिन पहले उमेश पाल की फोटो असद को भेजी थी. अब पुलिस इस इसकी जांच कर रही है. हत्याकांड से जुड़े एक-एक कड़ियों को जोड़ रही है