सैफ अली खान पर हमला: हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई: 16 जनवरी (ए) मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार देर रात अभिनेता सैफ अली खान के अपार्टमेंट के अंदर उन पर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात हमलावर को सीसीटीवी फुटेज में इमारत की छठी मंजिल पर देखा गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

खान, सतगुरु शरण अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर रहते हैं।सूत्रों के अनुसार, हमलावर ने हमले को अंजाम देने के बाद मौके से भागने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया।

सूत्रों ने बताया कि देर रात करीब ढाई बजे हुई घटना के बाद खान की घरेलू सहायिका ने सबसे पहले शोर मचाया। उन्होंने आवास में जबरन घुसने और हत्या के प्रयास को लेकर पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई।

घटना के बाद खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सर्जरी के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है।