Site icon Asian News Service

बैंक से दिन दहाड़े 27 लाख की लूट, गार्ड को मारी गोली

Spread the love


शिवहर,22 जून (ए)। बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में गुरुवार को हथियारों के बल पर अज्ञात अपराधियों ने एक बैंक में धावा बोलकर करीब 27 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने गार्ड को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक, अंबा कला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के खुलने के कुछ ही देर बाद ग्राहक बनकर लुटेरे पहुंचे. इसके बाद हथियार के बल पर बैंककर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया. लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर लॉकर में रखे 27 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.

इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने गार्ड को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. लुटेरों की संख्या पांच बताई जा रही है. बताया जाता है कि लुटेरों ने भागने के क्रम में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की है. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. बताया जाता है सभी लुटेरे हेलमेट और टोपी पहने हुए थे. शिवहर के पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय भी बैंक पहुंचे और निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि घायल गार्ड को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है तथा लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version