Site icon Asian News Service

बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, भाजपा विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

Spread the love


बेंगलुरू, 27 जुलाई (ए)। कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री अब बसवराज बोम्मई होंगे। बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद खाली हुई कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अब बसवराज बोम्मई बैठेंगे। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की मंगलवार को हुई बैठक में उन्हें कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया। बता दें कि बोम्मई येदियुरप्पा सरकार में गृह मंत्री थे। येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद जिन नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, उनमें बोम्मई का नाम सबसे आगे था।

गृह मंत्री के सा साथ-साथ बोम्मई कर्नाटक सरकार में संसदीय कार्य मंत्री और कानून मंत्री भी हैं। वह लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। भाजपा ने लिंगायत समुदाय से मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया। पार्टी ने इसके लिए आज पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी को बेंगलुरु भेजा था। दोनों ने देर शाम पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की, जिसमें बोम्मई के नाम पर आम सहमति बनी।

Exit mobile version