नयी दिल्ली: 30 मार्च (ए) दिल्ली के शाहदरा में एक फ्लैट के अंदर ‘बेड बॉक्स’ में महिला का शव मिलने के बाद उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आशीष कुमार (45) को रविवार तड़के बिहार से गिरफ्तार किया गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने बताया कि शाहदरा में शुक्रवार को एक फ्लैट में ‘बेड’ के अंदर कंबल में लिपटा एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था।पुलिस ने बताया कि दो अन्य आरोपियों फ्लैट के मालिक विवेकानंद मिश्रा (64) और बिहार निवासी एवं चालक अभय कुमार झा उर्फ सोनू (29) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
उसने बताया कि जांच से पता चला कि आशीष ने मिश्रा और झा के साथ मिलकर अंजू की कथित तौर पर हत्या कर दी थी क्योंकि उसने (अंजू) उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
पुलिस ने बताया कि अंजू पहले लुधियाना चली गई थी, लेकिन आशीष ने उसे वापस आने के लिए मना लिया लेकिन बाद में मिश्रा और झा की मदद से उसकी हत्या कर दी गई।
उसने बताया कि इसके बाद तीन लोगों ने अंजू के शव को फ्लैट के अंदर एक बेड बॉक्स में छिपा दिया और जयपुर भाग गए। वे तीनों वहां झा के एक रिश्तेदार के घर पर रहे।
पुलिस ने बताया कि आशीष से पूछताछ की जा रही है।