चंदौली (उप्र): नौ मार्च ( ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि 2014 से पहले देश में चारों तरफ अविश्वास का माहौल था, लेकिन आज का भारत एक नया भारत है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर मचिया में 743 करोड़ रुपये की 78 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा, ‘‘2014 से पहले देश में अंधकार युग का वातावरण था, चारों तरफ अविश्वास का माहौल था, भारतीयों का गिरता हुआ सम्मान, घोटालों की लंबी श्रृंखला, अराजकता, नक्सलवाद और उग्रवाद भारत की नियति बन चुकी थी, लेकिन, आज आप जिस भारत का दर्शन कर रहे हैं वो एक नया भारत है।”
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘यहां सुरक्षा की गारंटी है, संस्कृति का संवर्धन किया जा रहा है और देश आर्थिक समृद्धि का कीर्तिमान गढ़ रहा है।”
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश तीसरी बड़ी ताकत बनने जा रहा है, इसमें कहीं कोई संशय नहीं है।
उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार नौजवानों की आजीविका और जनता की आस्था का सम्मान करती। उन्होंने कहा कि सरकार की ताकत का ही परिणाम है कि चंदौली में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है।
उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 1997 में चंदौली जनपद बनाया गया था, मगर 27 साल बीतने के बाद भी यहां न पुलिस लाइन दी गई, न तहसील में आवासीय भवन और गैर आवासीय भवन।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज यहां पुलिस लाइन में आवासीय और गैर आवासीय भवनों के निर्माण शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अब चंदौली के पास अपना पुलिस लाइन होगा। इसके अलावा नौगढ़ तहसील के आवासीय और गैर आवासीय भवनों का भी उद्घाटन हो रहा है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब चंदौली आकांक्षात्मक जनपद नहीं होगा, बल्कि इसकी गिनती राज्य के विकसित जिलों में होगी। उन्होंने कहा, ‘‘चंदौली उद्योग का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। ये विकसित उत्तर प्रदेश का विकसित जनपद बनने जा रहा है।’’
योगी ने जनसभा में आए लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में चंदौली सीट से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के मन में हौसला होता है तभी विकास होता है।
उन्होंने कहा कि महेन्द्र नाथ पांडेय काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र नेता रहे हैं, जो कई बार जेल भी गये, संघर्ष किया, लेकिन कभी भी अपने मूल्यों और आदर्शों के साथ समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि चंदौली में आज जो कुछ भी हो रहा है, यहां के सम्मानित जनप्रतिनिधियों और सरकार के ‘टीम वर्क’ के कारण हो रहा है।