मानव बलि की रस्म के लिए नाबालिग का सिर काटा; तीन गिरफ्तार राष्ट्रीय January 11, 2023January 11, 2023Asia News ServiceSpread the loveसिलवासा, 11 जनवरी (ए) दादरा और नगर हवेली में नौ साल के एक लड़के का अपहरण कर लिया गया और धन प्राप्ति के लिए “मानव बलि” की रस्म के तहत उसका सिर काट दिया गया तथा बाद में उसके शरीर के टुकड़े कर दिए गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।.