नई दिल्ली, 11 अप्रैल (ए)। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कहर बरपा दिया है। बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामले डेढ़ लाख के आंकड़े को भी पार कर गया। कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। इससे एक दिन पहले कोरोना के 1.45 लाख नए केस मिले थे। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा है कि दूसरी लहर का कहर जल्द ही देश को पाबंदियों की जद में ला देगा। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,879 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हुई। 839 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,69,275 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 है।
भारत में कोरोना का बड़ा विस्फोट ,एक दिन में 1.52 लाख से अधिक नए केस से हडकंप
