प्रयागराज,26 अप्रैल (ए)। यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में मिले खून के निशान पर बड़ा खुलासा हुआ है। लगातार प्रश्न उठ रहे थे कि आखिर अतीक के बंद पड़े दफ्तर में खून जानवर या फिर इंसान का था इससे पर्दा उठ गया है। दरअसल फॉरेंसिक साइंस लैब यानी FSL की रिपोर्ट में पुलिस को इंसानी खून मिला है। एफएसएल की रिपोर्ट साफ बताती है कि प्रयागराज में अतीक अहमद के दफ्तर के भीतर से जो खून के धब्बे मिले है वो इंसान का खून है। लेकिन सवाल ये भी उठता है कि आखिर इतनी पुलिस चौकसी के बाद उस बंद दफ्तर में कोई आया कैसे? सवाल ये भी अतीक अहमद के मारे जाने के बाद उसके दफ्तर को पूरी तरह से शील क्यों नहीं किया गया?
लेकिन सवाल ये भी है आखिर खून किसका है? गुड्डू मुस्लिम और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी भी फरार बताए जा रहे है। पुलिस के पास उनकी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि इससे पहले बीते दिनों पुलिस की टीम के होश उस वक्त उड़ गए थे जब अतीक के दफ्तर में जगह-जगह पर खून के निशान मिले थे। इसके अलावा पुलिस को एक खून से सना चाकू और दुपट्टा भी मिला था। जानकारी के लिए बता दें कि माफिया के इस ऑफिस पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने साल 2017 में बुलडोजर चलवाया था। उसके बाद से उसका ये ऑफिस बंद ही पड़ा था। पुलिस के अतीक के इस बंद पड़े दफ्तर से लाखों की तदाद में कैश भी मिले थे। कैश गिनने के लिए पुलिस को मशीन भी मंगवानी पड़ी थी। दफ्तर से पुलिस को बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा और कारतूस भी बरामद किया था।