बिहार : कांग्रेस तीन सीट पर विजयी

पटना बिहार
Spread the love

पटना: चार जून (ए) बिहार में कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इसबार बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन सीट पर जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी को 49,863 मतों के अंतर से हराया।

अनवर को जहां 5,67,092 मत प्राप्त हुए वहीं गोस्वामी को 5,17,229 वोट हासिल हुए।

किशनगंज से कांग्रेस के मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रहे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम को 59,692 मतों के अंतर से हराया।

जावेद को जहां कुल 4,02,850 मत हासिल हुए वहीं आलम को 3,43,158 मत मिले।

सासाराम से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा प्रत्याशी शिवेश कुमार को 1,91,57 मतों के अंतर से पराजित किया।

मनोज को जहां कुल 5,13,004 वोट मिले वहीं शिवेश को 4,93,847 मत हासिल हुए बिहार में विपक्षी महागठबंधन के बीच हुए सीट समझौते के तहत कांग्रेस ने राज्य की 40 लोकसभा सीट में से नौ पर उम्मीदवार उतारे थे।

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस बिहार की एक मात्र किशनगंज सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी।