लखनऊ, 30 जनवरी (ए)। उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश ने बीजेपी पर आपराधिक छवि के लोगों को टिकट देने पर भी तंज कसा है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि बीजेपी आपराधिक छवि वाले लोगों को अंधाधुंध टिकट दे रही है और इस क्रम में वह शतक से एक कदम ही दूर है। अखिलेश लिखते हैं, ‘बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़: भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी… अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है।
