Site icon Asian News Service

दिल्ली चुनाव में भाजपा को बहुमत, 70 में से 38 विधानसभा सीटें जीतीं

Spread the love

नयी दिल्ली: आठ फरवरी (ए) दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 38 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 10 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने कुल 17 सीटें जीत ली हैं और पांच अन्य पर आगे चल रही है।आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। केजरीवाल नयी दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा से 4,089 मतों के अंतर से हार गए।

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट पर भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से 675 मतों से हार गए।

पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली की जनता को जाता है।

भारतीय जनता पार्टी 26 वर्षों से अधिक समय के बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

Exit mobile version