सहारनपुर,22 मार्च (ए)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने मानसिक तनाव के चलते अपनी पत्नी और 3 बच्चों को गोली मार दी। इस घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत गई, जबकि पत्नी और एक बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया ।उसके बाद पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की निगरानी में बीजेपी नेता की पत्नी का इलाज कराया जा रहा है। इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता योगेश रोहिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सहारनपुर के गंगोह इलाके के सांगाथेड़ा गांव में रहने वाले बीजेपी नेता द्वारा इस वारदात की सूचना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।