भाजपा नेता हत्या मामला: एनआईए ने कर्नाटक में 16 स्थानों पर तलाशी ली

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: पांच दिसंबर (ए) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रवीण नेत्तारू हत्या मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कर्नाटक में 16 स्थानों पर तलाशी ली।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि जुलाई 2022 में कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे गांव में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारी समिति के सदस्य नेत्तारू की कथित तौर पर प्रतिबंधित संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के सदस्यों ने हत्या कर दी थी।अधिकारियों ने बताया कि नेत्तारू हत्या मामले के सिलसिले में कर्नाटक में 16 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।

एनआईए ने चार अगस्त 2022 को स्थानीय पुलिस से जांच अपने हाथ में ली थी और जनवरी 2023 में 21 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।