कोटा, 10 जनवरी (ए)। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर देशभर में आंदोलन कर रहे किसानों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए राजस्थान के भाजपा विधायक मदन दिलावर ने एक अटपटा बयान देते हुए कहा कि किसान प्रदर्शन स्थल पर चिकन खाकर देश में बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने किसानों को चोर और आतंकवादी तक बता दिया। विधायक दिलावर इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘तथाकथित किसान देश को लेकर चिंतित नहीं हैं। वे अच्छे व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं और पिकनिक मना रहे हैं।’
