Site icon Asian News Service

महाराष्ट्र विधानसभा में BJP के राहुल नार्वेकर बने स्पीकर; मिले 164 मत

Spread the love


मुंबई, 03 जुलाई (ए)। एकनाथ शिंदे गुट की वजह से रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के राहुल नार्वेकर स्पीकर का चुनाव जीतने में सफल रहे। उन्होंने 164 वोट पाकर शानदार जीत हासिल की है। उनके विरोध में सिर्फ 107 मत पड़े। आपको बता दें कि स्पीकर के चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के दोनों विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे गुट के दावों के अनुरूप बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले हैं। भगवा खेमा पहले से ही 165 से 170 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा था। इनमें बीजेपी के 106, शिंदे कैंप के 50 और अन्य का समर्थन हासिल था। स्पीकर चुनाव में जीत के लिए सिर्फ 144 विधायकों के समर्थन की आवश्यक्ता थी। आपको बता दें कि महा विकास अघाड़ी ने राजन साल्वी को चुनावी अखाड़े में उतारा था।

Exit mobile version