गोपालगंज,10 जनवरी (ए)। बिहार में गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के झिरवा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को बाइक सवार शिक्षक की ताबड़तोड़ गोलियां दाग कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए। हमले में शिक्षक को 5 गोलियां लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान श्यामपुर गांव निवासी पुण्यदेव चौधरी के 50 वर्षीय बेटे अरविंद कुमार यादव के रूप में की गई है जो उचका गांव प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के पिता हैं। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक झिरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे।घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की जा रही है।