Site icon Asian News Service

गोमती नदी में नाव डूबी,10 से अधिक लोगों के डूबने की आशंका

Spread the love


बाराबंकी,15 मार्च (ए)। यूपी के बाराबंकी जिले के सुबेहा इलाके में गोमती नदी में नाव डूबने से उस पर सवार 10 से अधिक लोगों के जहां पानी में डूबने की आशंका है वहीं प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार अब तक दो शव नदी से बाहर निकाले गए हैं। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस रेस्क्यू में जुटी हुई है।
मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के विगनिया घाट का है। मंगलवार को दोपहर बाद गोमती पार करते समय एक नाव नदी में डूब गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव पर 22 लोग सवार थे। तैराकी जानने वाले कुछ लोग तो तैरकर नदी से बाहर आ गए जबकि 10 से अधिक लोग नदी में डूब गए।
स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुटी पुलिस ने अब तक नदी से दो शव बाहर निकाले हैं जबकि अन्य की तलाश जारी है। नाव डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया। नदी के घाट पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी।
एसडीएम पुलिस टीम के साथ मौके पहुंच गए है। जानकारी मिलते ही कई परिजन भी रोते बिलखते नदी के घाट पर पहुंचे। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास पुलिस कर रही है।

Exit mobile version