बागपत (उप्र) 14 जनवरी (ए) बागपत जिले में बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव में खंडहर हो चुके एक मकान से रविवार सुबह एक प्रेमी युगल (युवक-युवती) के शव बरामद किये गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी और अंदेशा जताया कि प्रेम प्रसंग में दोनों ने खुदकुशी कर ली।
बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आज सुबह करीब नौ बजे बिनौली थानाक्षेत्र के सिरसली गांव के प्रधान ने सूचना दी कि विशाल (19) एवं गुड़िया (18) ने गांव में खंडहर पड़े एक घर में फांसी लगा ली है। एसपी के अनुसार तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और उसने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।विजयवर्गीय ने इस घटना को ‘ऑनर किलिंग’ (झूठी शान के लिए हत्या) मानने से इंकार किया और कहा कि दोनों के ही परिवार वालों ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग था।उन्होंने अंदेशा जताया कि शव देखने से भी यही प्रतीत हो रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है। उनका कहना था कि ऐसा लगता है कि अलग-अलग जाति के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही थीं, इसलिए दोनों ने आत्महत्या कर ली।