अहमदाबाद , 21 अप्रैल (ए) दो दिवसीय भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुजरात दौरे के दौरान हलोल में जेआईडीसी पंचमहल में नई जेसीबी ट्रैक्टर फैक्ट्री का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एक बुलडोजर के अंदर बैठकर उसे स्टार्ट भी किया। इसके बाद वे बाहर निकले और हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा है कि हम इस साल के अंत तक भारत के साथ एक और मुक्त व्यापार समझौता पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। गौरतलब है कि किसी भी ब्रिटिश पीएम का यह पहला गुजरात दौरा है
