रामपुर, 05 जून ( ए)। यूपी के रामपुर जिले के अजीमनगर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के विवाद में एक भाई ने अपने ही भाई को मार डाला। घटना के पीछे बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह विवाद ने तूल पकड़ा तो मारपीट हो गई। मारपीट में मृतक का दूसरा भाई और पुत्र भी घायल हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खोद गांव का है। गांव निवासी सगे भाई तसव्वर अली और महबूब अली का चौराहे पर पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप को लेकर दोनों भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह पेट्रोल पंप पर नाली खोदते समय विवाद और बढ़ गया। मामले ने तूल पकड़ा तो मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में महबूब अली को गंभीर चोटें लगी। परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही महबूब अली 50 वर्ष की मौत हो गई। मारपीट में दूसरा भाई सिराज उल नबी और पुत्र शोएब भी घायल हुए हैं। मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर आ रही है। तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज किया जाएगा।