भागलपुर,04 जून (ए)। बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में फोरलेन पर चल रहे कार्य में काम कर रहे मजदूर गुलशन कुमार की देर रात अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी । आज सुबह घटना की सूचना परिजनों को मिली तो परिजन घटनास्थल की ओर जाने लगे, परिजनों ने देखा कि रास्ते में ही कुछ मजदूरों के द्वारा मृतक के शव को लाया जा रहा है। परिजनों को देखकर वह मजदूर वहां से फरार हो गए।
