Site icon Asian News Service

एक वाहन से टकराने के बाद बीएसए जौनपुर की गाड़ी बनी आग का गोला, बीएसए जख्मी

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


 बाराबंकी,20 सितम्बर (ए) । यूपी के बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को एक वाहन से टकरा जाने के कारण बोलेरो में भीषण आग लग गई। सड़क पर आग का गोला बनी इस बोलेरो में सवार जौनपुर के बीएसए इस हादसे में जख्मी हो गये हैं जिन्हें हाइवे की एम्बुलेंस से गोसाईगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जौनपुर के बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल बोलेरो गाड़ी से किसी काम से लखनऊ जा रहे थे। गाड़ी में अकेले बीएसए थे और चालक गाड़ी चला रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के किलोमीटर 36 पर जैसे ही उनकी गाड़ी पहुंची,उनकी गाड़ी उनके आगे चल रही एक गाड़ी से बुरी तरह टकरा गई।टक्कर इतनी तेज थी कि बीएसए वाली गाड़ी पलट गई और उसमें अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि आगे चल रही जिस गाड़ी से बीएसए की गाड़ी टकराई थी उसमें सवार लोगों ने गाड़ी में फंसे बीएसए और चालक को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची हाइवे की एम्बुलेंस से तत्काल घायलों को गोसाईगंज स्वास्थ्यकेन्द्र पहुंचाया गया।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version