लखनऊ- जौनपुर,छह मई (ए)। बहुजन समाजवादी पार्टी ने जौनपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काट दिया है।यहां से श्रीकला का टिकट कटने की पुष्टि बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने की है। सूत्रों ने बताया कि अब यहां से श्याम सिंह यादव को बसपा ने उम्मीदवार बनाया है। सोमवार सुबह से ही इस तरह की खबर सोशल मीडिया पर आम हो गई।
