लखनऊ: नौ फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी को शुरू होगा।
विधानपरिषद के प्रमुख सचिव राजेश सिंह द्वारा रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस साल का पहला विधानमंडल सत्र आगामी 18 फरवरी को आहूत किया है।बयान के अनुसार साल 2025 के पहले सत्र में राज्यपाल 18 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे विधानमंडल के दोनों समवेत सदनों को सम्बोधित करेंगी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस सत्र में आगामी 20 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिये बजट पेश किया जाएगा।