Site icon Asian News Service

गोरखपुर के एक मंदिर से पुजारी का जला शव बरामद

Spread the love

गोरखपुर: (उप्र) 25 नवंबर (ए) गोरखपुर जिले में गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक मंदिर में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग पुजारी का जला हुआ शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में बामंत माता मंदिर में पुजारी को जला हुआ पाया गया। पुजारी की पहचान गंगा दास (95) के रूप में हुई है, जो घटना के समय मंदिर के बरामदे में सो रहे थे.पुलिस ने बताया कि सुबह तक उनका शरीर करीब-करीब पूरी तरह जल चुका था, केवल सिर का एक हिस्सा बचा था।

पुलिस ने बताया कि पुजारी सुनने और बोलने में अक्षम थे, ऐसे में इस घटना के दौरान वह मदद के लिए पुकार नहीं सके होंगे, यही कारण है कि किसी को भी इसकी जानकारी नहीं हुई।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी के नेतृत्व में पुलिस जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने कहा कि मौत का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह दुर्घटनावश हुआ होगा।

पुलिस के अनुसार, गंगा दास ने ठंडी रात में गर्म रहने के लिए आग जलाई होगी, जिसके कारण यह घातक घटना हुई होगी। ‘जंगल डुमरी नंबर दो’ के निवासी गंगादास लंबे समय से मंदिर में रहते थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version