शाहजहांपुर (उप्र), 25 मार्च (ए) होली के त्योहार पर चंडीगढ़ से मजदूरों को लेकर कुशीनगर जा रही निजी बस शाहजहांपुर में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह तिलहर थाना के अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास चंडीगढ़ से यात्रियों को लेकर कुशीनगर जा रही निजी बस एक पेड़ से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में गणेश (38) गोविंद (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी घायल और मृतक कुशीनगर गोरखपुर क्षेत्र के रहने वाले हैंl सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया तथा घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा।