Site icon Asian News Service

ट्रक से टक्कर के बाद पलटी बस, 7 लोगों की मौत,कई घायल

Spread the love


अयोध्या,22अप्रैल (ए)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । यहां यूपी के अयोध्या से अंबेडकर नगर की तरफ जा रही बस एक ट्रक से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर हुआ. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बस और ट्रक की टक्कर आमने-सामने हुई टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक पलटकर बस के ऊपर गिर गया। अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा के मुताबिक सड़क हादसे का शिकार हुए सात लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. एजेंसी के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर एक दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस को भेजा गया है. घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उन्हें उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश भी दिया है।

Exit mobile version