Site icon Asian News Service

संपत्ति विवाद में कैब चालक की हत्या, प्रेमिका समेत पांच गिरफ्तार

Spread the love

ठाणे: 19 फरवरी (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कैब चालक की हत्या के मामले में पुलिस को पता चला है कि संपत्ति विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने इस अपराध के सिलसिले में मृतक की प्रेमिका और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके के मौजे पोगांव में तानसा वैतरणा जल पाइपलाइन के पास 17 जनवरी को अकरम इकबालुद्दीन कुरैशी (22) पर लोहे की छड़ और पत्थर से हमला किया गया था। कुरैशी का शव 18 जनवरी को पाइपलाइन के पास एक झाड़ी में मिला था।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दादासो एडके ने बताया कि इसके बाद भिवंडी तालुका पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया.।एडके के मुताबिक, मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गई थीं. उन्होंने बताया कि जांच अधिकारियों ने अपराध स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की, जिसमें कुरैशी एक महिला के साथ आता हुआ दिखाई दिया. एडके के अनुसार, कुरैशी के मोबाइल फोन डेटा के तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने पिछले महीने उसकी प्रेमिका जस्सी तिवारी (20) को हिरासत में लिया था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान तिवारी ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली और पुलिस को अन्य आरोपियों के नाम और विवरण बताए. एडके के मुताबिक, आरोपियों में से एक मोहम्मद कैफ मोहम्मद रफीक (22) का कुरैशी के साथ जमीन विवाद था. उन्होंने बताया कि रफीक और उसके साथियों ने कुरैशी को फंसाने के लिए तिवारी का इस्तेमाल किया. एडके ने कहा कि घटना के दिन तिवारी ने कुरैशी को मुंबई में उसके घर से भिवंडी बुलाया, जहां उसे एक कार में पहले से तय स्थान पर ले जाया गया।पुलिस ने बताया कि वहां पहले से चार अन्य लोग इंजतार कर रहे थे, जिनके पास लोहे की छड़ें और पत्थर थे. उन्होंने कथित तौर पर पीड़ित पर बेरहमी से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, रफीक और तीन अन्य आरोपियों-इसामुद्दीन रियाजुद्दीन कुरैशी (35), सलमान मोहम्मद शफीक खान (32) व सुहैल अहमद कुरैशी (28) को सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के हैदरपुर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.।

Exit mobile version