डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से भिड़ी कार, पांच लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

रायपुर: छह मार्च (ए) छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक ‘एसयूवी’ कार डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से जा भिड़ी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुई।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण कार डिवाइडर से टकराने के बाद विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी।

कार में सवार लोग आरंग की ओर जा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया।