राजनांदगांव, 22 अप्रैल (ए) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कार में आग लगने से उसमें सवार माता-पिता और तीन बेटियों की मौत हो गई। राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंगारपुर गांव के करीब कार में आग लगने से खैरागढ़ निवासी सुभाष कोचर, उनकी पत्नी कांति कोचर और तीन बेटियां भावना, वृद्धि और पूजा की जलकर मौत हो गई।
