भोपाल: 23 अप्रैल (ए)।
दमोह नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अभिषेक तिवारी ने बताया कि लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए घातक हमले के बाद पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही थी।
उन्होंने बताया कि निगरानी के दौरान शहर के कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी को सोशल मीडिया पर दो पोस्ट मिले, जिनसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं आहत होने की आशंका थी।
तिवारी ने बताया कि पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधान के तहत आपत्तिजनक पोस्ट डालने के लिए एक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों का पता लगाने और पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लेने के प्रयास जारी हैं।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में ज्यादातर अन्य राज्यों के पर्यटक थे। इसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है