भदोही: अप्रैल 28 (ए)।
भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शिकायतकर्ता उदय शंकर तिवारी की तहरीर पर अवधेश शुक्ला के खिलाफ चौरी थाने में रविवार को धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
उदय शंकर तिवारी का आरोप है कि 13 जून 2013 को अवधेश शुक्ला ने बीमा में निवेश का लालच देकर उससे 13,68,000 रुपये ले लिए और बांड के नाम पर उसे फर्जी कागजात थमा दिए।
तहरीर के मुताबिक, उदय शंकर ने पैसा अपनी तीन बेटियों की शादी के लिए इकट्ठा किया था और कथित बांड की अवधि पूरी होने पर जब वह अवधेश शुक्ला के पास गया, तो उसने यह कहते हुए पैसा देने से इनकार कर दिया कि “जब प्रदेश से भाजपा की सरकार हटेगी, तभी उसे पैसा मिलेगा।”
तहरीर के अनुसार, आरोपी ने उदय शंकर को 11 साल बाद बांड परिपक्व होने पर 22.35 लाख रुपये वापस मिलने का वादा किया था।
मांगलिक ने बताया कि आरोपी अवधेश शुक्ला फरार है और पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।