नयी दिल्ली: 26 मार्च (ए) दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास में लगी आग के बाद कथित नकदी बरामदगी के मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) के नेतृत्व में एक टीम बुधवार को उनके आवास पहुंची। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम उस स्थान का निरीक्षण करेगी जहां आग लगी थी और वह न्यायाधीश के आवास में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है।
भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) ने 22 मार्च को आरोपों की आंतरिक जांच करने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की थी और घटना के सिलसिले में दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय की जांच रिपोर्ट अपलोड करने का फैसला किया था।
न्यायमूर्ति वर्मा ने आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उनके या परिवार के किसी सदस्य ने स्टोररूम में कभी भी कोई नकदी नहीं रखी।