नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिसकर्मी राजौरी गार्डन पुलिस थाने में तैनात एक पुलिस निरीक्षक की ओर से यह रकम वसूल रहा था। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।.
अधिकारियों ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) त्रिलोचन दत्त को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।.उन्होंने कहा कि सीबीआई ने जेजे कॉलोनी निवासी परमीत सिंह से कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में राजौरी गार्डन थाने के स्पेशल स्टाफ के निरीक्षक नरेंद्र कुमार पहलवान और अज्ञात अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी
प्राथमिकी में कहा गया है कि पीड़ित ने सीबीआई से संपर्क कर आरोप लगाया कि पुलिस ने कुछ लोगों को उनके घर के सामने झुग्गी में सट्टा खेलते पकड़ा था।
पहलवान ने शस्त्र अधिनियम और मकोका के आरोप नहीं लगाने के लिए कथित तौर पर 50,000 रुपये की मांग की।
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने जाल बिछाया और दत्त को रिश्वत लेने के दौरान गिरफ्तार किया, जो पहलवान की ओर से इसे प्राप्त कर रहे थे।
सीबीआई ने दोनों आरोपियों के घरों की भी तलाशी ली है।