गाजियाबाद,14 जनवरी एएनएस। यूपी के गाजियाबाद जिले के कौशांबी में गुरुवार को सीबीआई के एक पूर्व अफसर के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। कौशांबी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी के मुताबिक शिवालिक टावर के फ्लैट नंबर 402 में रहने वाले सीबीआई के पूर्व डिप्टी एसपी के फ्लैट पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में छापे की कार्रवाई की है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे सीबीआई के 12 अधिकारियों की टीम फ्लैट पर पहुंची और अंदर कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल शिवालिक टावर की आरडब्ल्यूए और अन्य पदाधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।