सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापे मारे

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 26 मार्च (ए) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर बुधवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के आवासीय परिसरों पर भी छापे मारे।

सीबीआई ने हालांकि अभी कोई जानकारी नहीं दी है कि ये छापे किस मामले में मारे जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि

यह मामला रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर द्वारा प्रवर्तित एक ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच महादेव बुक के अवैध संचालन से संबंधित है, जो वर्तमान में दुबई में रहते हैं। तलाशी के दौरान डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य पाये गए हैं । इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भूपेश बघेल के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि सीबीआई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक के लिए गठित मसौदा समिति की बैठक के लिए उनके दिल्ली जाने से पहले उनके आवास पर पहुंची।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी बैठक के लिए गठित ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की बैठक के लिए आज दिल्ली जाने वाले थे। इससे पहले ही सीबीआई रायपुर और भिलाई आवास पर पहुंच गई ।प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाला मामले में हाल में बघेल के आवास पर छापे मारे थे।