नई दिल्ली, 02 अगस्त (ए)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का दसवीं कक्षा का रिजल्ट आज यानी सोमवार को जारी नहीं होगा। बोर्ड के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बोर्ड आज दसवीं का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि दसवीं का रिजल्ट आज जारी नहीं होगा। इससे पहले सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने पिछले हफ्ते 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद कहा था कि हम आज से ही 10वीं के परिणाम पर काम करना शुरू करेंगे और अगले सप्ताह तक इसे देने की कोशिश करेंगे। हालांकि, उन्होंने 10वीं के परिणाम घोषित करने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की थी। बोर्ड की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर दसवीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस साल बोर्ड दसवीं कक्षा के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बोर्ड ने इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के जरिए तैयार किया है। जो विद्यार्थी बोर्ड के दसवीं कक्षा के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे फिर से परीक्षा दे सकेंगे।